
खानदानी असर
बच्चा सबको सता रहा था,
अस्सी साल की बुढ़िया को मम्मी
और 19 साल के लड़के को
अपना डेड बता रहा था।
एक ने कहा पिछले कई दिनों से
यह किसी की भी गोद में जाकर बैठ जाता है।
बुजुर्ग ने कहा इसमें कोई नहीं विवाद है,
मैं चेलैंज करता हूँ, चाहे ज्योतिषी से पुछवा लो
जरूर किसी दलबदलू की औलाद है।
सुसाइट
दशहरे के दिन रामलीला कमेटी ने
रावण फूंकने से पहले कवि सम्मेलन कराया,
उसमें थर्ड क्लास कवियों को बुलवाया,
दो कौड़ी की कविताएँ सुन
आपसे में मच गई कलह,
कुछ ने फौरन कार्यक्रम बंद करने की दी सलाह।
वे एक भी कवि को नहीं कर पाये थे सहन
इससे पहले ही,
कविता से दुखी रावण ने
खुदको कर लिया था दहन।
डाक द्वारा प्राप्त कविता:
कवि का संपर्क पता:
97/8, आयुध निर्माणी, देहु रोड, पुणे-412101 फोन: 020 27673206 / 0-9970303113
No comments:
Post a Comment