• कविगण अपनी रचना के साथ अपना डाक पता और संक्षिप्त परिचय भी जरूर से भेजने की कृपा करें।
  • आप हमें डाक से भी अपनी रचना भेज सकतें हैं। हमारा डाक पता निम्न है।

  • Kavi Manch C/o. Shambhu Choudhary, FD-453/2, SaltLake City, Kolkata-700106

    Email: ehindisahitya@gmail.com


दस कवितायें -रमेशचन्द्र शर्मा ‘चन्द्र’

(1)
कच्चा सन्यास
स्त्रियों को बुरा-भला
चित्त में काम

(2)
विकास-मूल
प्रयोग धर्मी व्यक्ति
दल न नेता

(3)
नशेड़ी पति
सुधार का प्रयास
पत्नी भी आधी

(4)
तनाव मुक्ति
समस्याओं का हल
मदिरा नहीं

(5)
कुछ भी करो
छल कपट हिंसा
चुनाव जीता

(6)
विश्व सुन्दरी
फिल्मों में प्रदर्शन
अर्थ ही साध्य

(7)
वृद्ध को हुये
प्रौढ़ता नहीं आयी
बच्चें के बच्चे

(8)
स्त्रियों को दोष
गुणों की चर्चा नहीं
कैसा वैराग्य?

(9)
अपना राज
अपनी सरकार
तब भी दास

(10)
मृदु स्वभाव
उस्वरा धार नहीं
सृष्टि की शोभा


डी/4, उदय हाउसिंग सोसाइटी
वैजलपुर, अहमदाबाद-380005

No comments: