विगुल बजाने के नाम पर,
फैलाते हैं -
बलात्कार !!! , हत्या !!!
हिंसक सनसनी समाचार।
जादू टोना, अश्लीलता,
बस ये ही बच गया है
हिन्दी में समाचार।
हिन्दी को तन, मन , धन से
लगे हैं बेचने को
मकसद इनका सिर्फ
T.R.P.
सिर्फ टी.आर.पी.
मानसिक रूप से खुद
अस्वस्थ्य समाचार समूह
परोसता रहता है दिन भर
अस्वस्थ समाचार
करता रहता है मासूमों की हत्या।
फिर एक नया समाचार?
क्या यही है हिन्दी पत्रकारिता?
श्रीमती इन्दिरा चौधरी, एफ.डी. 453, साल्ट लेक सिटी, कोलकाता - 700106
क्रमांक सूची में वापस जाएं
1 comment:
आखिर जो घटना घटेगी वही तो समाचार पत्र प्रकाशित करेगी. सही समाचारपत्र वही है जो ईमानदारिता के साथ सही समाचार प्रकाशित करे.
धन्यवाद.
महेश
htt://popularindaia.blogspot.com
Post a Comment