• कविगण अपनी रचना के साथ अपना डाक पता और संक्षिप्त परिचय भी जरूर से भेजने की कृपा करें।
  • आप हमें डाक से भी अपनी रचना भेज सकतें हैं। हमारा डाक पता निम्न है।

  • Kavi Manch C/o. Shambhu Choudhary, FD-453/2, SaltLake City, Kolkata-700106

    Email: ehindisahitya@gmail.com


मकडियां


मयंक सक्सेना
Zee News Ltd., FC - 19, Sector 16A, Noida
09311622028


सन्नाटे के शोर से कानो को पकड़
दांतों को भींचता
सामने के भयानक दृश्य
देख न पाने की हालत में
आंखों को मींचता
इधर उधर
हर तरफ़ .... जहाँ देखो
या न देखो
सब कहीं झूठ .... धोखा
लोग होते जाते और और और
मक्कार
सब हैं अय्यार
अंधेरे में पूरे बदन पर रेंगती हैं
फंसाने को
शिकार बनाने को
जाल बुनती हैं
हजारों मकडियां
दरो दीवारों पर ......
दिलो की दीवारों पर !

क्रमांक सूची पर वापस जाएं

2 comments:

Shambhu Choudhary said...

शुभकामना स्वीकार करें - शम्भु चौधरी

अभिन्न said...

हर तरफ़ .... जहाँ देखो
या न देखो
सब कहीं झूठ .... धोखा
लोग होते जाते और और और
मक्कार
सब हैं अय्यार
अंधेरे में पूरे बदन पर रेंगती हैं
फंसाने को
शिकार बनाने को
जाल बुनती हैं
हजारों मकडियां
मयंक जी कमाल की imagry प्रस्तुत की है आपने आज के ज़माने की सच्चाइयों का सजीव चित्रण
मनुष्य की फितरत का मकडी से प्रतीकात्मक रिश्ता .....सोचने पे मजबूर कर देने वाली रचना ..बधाई हो