चाहे देश की चिन्ता से ना हो सम्बन्ध
भूतपूर्व की सुरक्षा के रहते कड़े प्रबन्ध
सुरक्षा भी करोड़ों की ब्लेककैट की आन-बान
भूतपूर्व के बंगले की महल जैसी शान
घर बैठे ऊपर से पेंशन पाते
जहां भी चाहते हवाई जहाज उड़ाते
वर्तमान के हौसले जहां होते थे पस्त
भूत के सहारे पूर्व रहते मस्त-मस्त
हम भी भूत होते सरकार हमारी भी चिन्ता करती
हमारी काली कुतिया तक भूखी नहीं मरती
एक बंगला मिल जाता सुन्दर सा न्यारा
शाक सब्जी फलों का बगीचा प्यारा-प्यारा
हमारी भी सुरक्षा के होते कड़े प्रबन्ध
चाहे फिर हमारा किसी भी खतरे से ना हो सम्बन्ध
वर्तमान से भूत प्राप्त करने के कई फायदे हैं
कहीं उपलब्धि तो कहीं झूठे वायदे हैं
भूत का वर्तमान को रखना पड़ता है ध्यान
कम्बख्त कहीं मुँह ना खोलदे ना करदे बदनाम
न जाने कब कौन सी फाईल खुलवादे
कौन से पुराने कागजों की फोटो कॉपी निकलवादे
इसलिये भूत को चुप रखना जरूरी है
वर्तमान को भी भूत होना उसकी शाश्वत कमजोरी है।
रामनिरंजन गोयनका,फैंसी बाजार, गुवाहाटी(असम)
No comments:
Post a Comment