पानी में चंदा और चंदा पर आदमी .....
भूख जब सर चकराती है
बेबसी आंखों में उतर आती है
बड़ी इमारतों के पीछे खड़े होते हैं जब
रोजी रोटी के सवाल
तब एक गोल चाक चौबंद इमारत में
कुछ बहुरूपिये मचाते बवाल
गिरते सेंसेक्स की
ख़बरों में दबे
आम आदमी की आह
देख कर मल्टीप्लेक्स के परदे पर
मुंह से निकालते वाह
सड़क पर भूखे बच्चों की
निगाह बचाकर
कुत्तों को रोटी पहुंचाती समाजसेवी
पेज थ्री की शान
आधुनिक देवी
रोटी के लिए कलपते
कई करोड़ लोगों का शोर
धुंधला पड़ता धुँआधार डी जे की धमक में
ज्यों बढो शहर के उस छोर
तरक्की वाकई ज़बरदस्त है
नाईट लाइफ मस्त है
विकास की उड़ान में
जा पहुंचे चाँद पर
पर करोड़ो आंखों में नमी
पानी में चन्दा और
चन्दा पर आदमी
मयंक ...............
मयंक सक्सेना
द्वारा: जी न्यूज़, FC-19,
फ़िल्म सिटी, सेक्टर 16 A,
नॉएडा, उत्तर प्रदेश - 201301
ई मेल : mailmayanksaxena@gmail.com
2 comments:
भूख जब सर चकराती है बेबसी आंखों में उतर आती है
गरीबी जब आदमी से टकराती है शर्म आंखों से उतर जाती है
सेंसेक्स की ख़बरों में दबे आम आदमी की आह
ना बची जीने की ना ज़िंदगी की कोई चाह
तरक्की वाकई ज़बरदस्त है नाईट लाइफ मस्त है
किसको फुर्सत कुछ सोचने की,हर एक तो यहाँ व्यस्त है
वाकई अच्छी रचना!
Post a Comment