• कविगण अपनी रचना के साथ अपना डाक पता और संक्षिप्त परिचय भी जरूर से भेजने की कृपा करें।
  • आप हमें डाक से भी अपनी रचना भेज सकतें हैं। हमारा डाक पता निम्न है।

  • Kavi Manch C/o. Shambhu Choudhary, FD-453/2, SaltLake City, Kolkata-700106

    Email: ehindisahitya@gmail.com


'कबीर तुम कहाँ हो' - डॉ. दीप्ति गुप्ता


कबीर तुम कहाँ हो.................
आज इस युग को तुम्हारी ज़रूरत है,
भूले हुए को दिशा की ज़रूरत है
डरे हुए को वाणी की ज़रूरत है,


तुमने कहा -----
'जो नर बकरी खात है, ताको कौन हवाल '
पर, अब नर ही नर को खात है, बुरा धरती का हाल !

कबीर तुम कहाँ हो.................
आज इस युग को तुम्हारी ज़रूरत है,
भूले हुए को दिशा की ज़रूरत है,
डरे हुए को वाणी की ज़रूरत है,


तुमने कहा -----
'मन के मतै न चालिए '
पर - अब, मन के मतै ही चालिए, स्वाहा सब कर डालिए !

कबीर तुम कहाँ हो.................
आज इस युग को तुम्हारी ज़रूरत है,
भूले हुए को दिशा की ज़रूरत है,
डरे हुए को वाणी की ज़रूरत है,

तुमने कहा -----
'तू - तू करता तू भया, मुझ में रही न हूँ '
पर अब - तू तू मैं मैं हो रही, हर मन में बसी है 'हूँ',

कबीर तुम कहाँ हो.................
आज इस युग को तुम्हारी ज़रूरत है,
भूले हुए को दिशा की ज़रूरत है,
डरे हुए को वाणी की ज़रूरत है,

तुमने कहा -----
'राम नाम निज पाया सारा, अविरथ झूठा सकल संसारा',
पर अब-राम नाम तो झूठा सारा,सुन्दर,मीठा लगे संसारा,


कबीर तुम कहाँ हो.................
आज इस युग को तुम्हारी ज़रूरत है,
भूले हुए को दिशा की ज़रूरत है,
डरे हुए को वाणी की ज़रूरत है,


तुमने ठीक ही कहा था -----
'झीनी झीनी बीनी चदरिया, ओढ़ के मैली कीन्ही चदरिया'
पर,आज हुआ बुरा हाल यूँ उसका,मैल से कटती जाए चदरिया !


कबीर तुम कहाँ हो.................
आज इस युग को तुम्हारी ज़रूरत है,
भूले हुए को दिशा की ज़रूरत है,
डरे हुए को वाणी की ज़रूरत है,

3 comments:

neelima garg said...

good....

KULDEEP SINGH said...

nice blog

Asha Lata Saxena said...

एक अच्छा प्रयास
आशा